5G Network: प्रधानमंत्री ने शुरू किया भारत में 5G सर्विस, जानें किन किन चीजों में होगा बदलाव!
5G In India: आखिरकार देश में 5जी नेटवर्क का लंबा इंतज़ार खत्म हो गया, और मुल्क़ 4जी नेटवर्क को पीछे छोड़ते हुए 5जी सर्विस की दुनिया में पहुंच गया है. इसी के साथ आज हिंदुस्तान मोबाइल नेटवर्क की दुनिया में एक नया बाब जुड़ गया है, आज वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने FIFTH GENERATION मोबाइल नेटवर्क ख़िदमात यानी 5G सर्विस का दिल्ली के प्रगति मैदान से इफ़्तेताह किया, फिलहाल ये सर्विस मुल्क के 13 शहरों में ही दस्तेयाब होगी, लेकिन आने वाले 2 साल में इस सर्विस की तौसी पूरे हिंदुस्तान में करने की तैयारी है. आज पहले फेज में 5जी सेवा सिर्फ 13 शहरों में लॉन्च की गई है जिसमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, कोलकाता, जामनगर, लखनऊ, पुणे शामिल हैं, लेकिन आने वाले दो साल में ही इससे पूरे भारत में फैला दिया जाएगा. भारत में 5G ख़िदमात को इंक़लाब क्यों कहा जा रहा है. ये भी समझ लीजिए वाज़े हो कि 4G की वजह से जो काम घंटों में होता था, वो मिनटों और सेंकेंडों में पूरा होगा. हालांकि जानकारों का कहना है कि 5G कितना कारगर साबित होगा, ये बड़ा सवाल है क्योंकि अभी तक 4G ही अपनी स्पीड से नहीं चल पा रहा है. आपको बता दें कि औसत Mobile Internet Speed के लिहाज़ से भारत का पूरी दुनिया में 117 वां मक़ाम है.पाकिस्तान, इराक, नेपाल जैसे ममालिक में इंटरनेट स्पीड भारत से बेहतर है. क्योंकि जिन कंपनियों ने 4जी की लॉन्चिंग के दौरान बड़े बड़े वादे किए थे. वो अब तक अपने वादों पर खरी नहीं उतरी हैं. ऐसे में 5जी के आने के बाद हालात कितने बदलते हैं, ये भी एक बड़ा सवाल है. लेकिन भारत ने आज से नए इंक़लाबी दौर की शुरुआत कर दी है.