UP के 600 पुराने मजार को बताया मंदिर; पुरातत्व विभाग से की मकबरे की खुदाई की मांग
Mon, 07 Aug 2023-9:28 pm,
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में ज्ञानवापी मस्जिद की तरह एक मजार पर हिंदू मंदिर होने का दावा किया गया है. मजार के अंदर गंगेश्वरनाथ शिवालय होने का दावा किया जा रहा है. हिंदू जागरण मंच के प्रदीप सक्सेना ने कहा है कि सन 1607 में शमसाबाद नवाब ने 600-700 साल पूर्व मन्दिर की शक्ल बदलकर उसे मकबरे में तब्दील कर दिया था. उनका दावा है कि आज भी मंदिर की दीवारों पर त्रिशूल समेत हिंदू धर्म से संबंधित अवशेष मौजूद हैं. उन्होंने पुरातत्व विभाग को 60 दिन के अंदर मामले का संज्ञान लेने की अपील की है.