कार में बने इस तहखाने में रखे थे 620 शराब की बोतलें, शराब छुपाने का तरीका देख उड़े पुलिस के होश!
Aug 28, 2023, 09:36 AM IST
Bihar Liqour Case: पिछले कई सालों से बिहार में शराबबंदी है. लेकिन शराब पीने वाले लोगों को शराब सप्लाई करने के लिए अवैध कारोबारी तरह-तरह के तरीके अपनाते रहते हैं. दूसरे राज्यों से शराब लाने के लिए कभी पुलिस को पैसे खिलाते हैं, तो कभी दिमाग लगाकर गाड़ियों में शराब छुपाकर लाते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के बक्सर से सामने आया है. बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गांव के करीब एक गाड़ी में पुलिस को 620 शराब की बोतलें बरामद हुई है. इस शराब को कार में बने तहखाने में छुपाया गया था. पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है. लेकिन इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.