Hyderabad: आंखों में पेपर स्प्रे डालकर ATM के अंदर से लूट लिए 7 लाख रुपये, वीडियो CCTV में कैद!
Jul 17, 2023, 13:14 PM IST
Hyderabad ATM Looted: हैदराबाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो बाइक सवार अचानक ATM में दाखिल होते हैं, और पैसे निकाल रहे एक शख्स पर पेपर स्प्रे से हमला कर देते हैं. इस हमले के बाद दोनों ATM से पूरे 7 लाख रुपये लूट लिए और वहां से फरार हो गए, लेकिन इस घटना का वीडियो CCTV में कैद हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. देखें वीडियो