70 साल की दादी ने किया ऐसा काम कि जवान लड़कों की आखें फटी की फटी रह गई

Jun 28, 2022, 22:01 PM IST

70 year old grandmother did such a thing that the eyes of the young boys were torn apart अक्सर कहा जाता है कि उम्र बस एक नंबर है. उम्र आपको कोई भी काम करने से नहीं रोक सकता. इस बात को साबित किया है 70 साल की इस दादी ने दरअसल पूरा मामला यह है कि एक महिला जिसकी उम्र 70 साल बताई जा रही है. उन्होंने ऐसा काम किया जिसको देख वहां मौजूद लोगों की आखें फटी की फटी रह गई. उस महिला ने काफी ऊचाई से गंगा में छलांग लगा दी और बड़े मजे से तैरकर बाहर भी आ गई. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गई, लोग उस महिला की बहादूरी का काफी तारीफ कर रहे हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link