BJP का झंडा थामे मुस्लिम बुजुर्ग लगा रहा है `जय श्री राम` के नारे, यकीन न हो तो देखें Video
Mar 09, 2021, 11:21 AM IST
इंटरनेट पर एक 70 वर्षीय मुस्लिम बुजुर्ग का एक वीडियो धमाल मचाए हुए है. इस वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति जोर जोर से 'जय श्री राम' का उद्घोष करते हुए नजर आ रहा है. यह वीडियो बीजेपी की किसी रैली का प्रतीत होता है. बुजुर्ग के हाथ में भाजपा का झंडा भी दिख रहा है.