Video: 76 की उम्र में बैडमिंटन खेलते नजर आए लालू यादव, बीमारियों के बीच फिटनेस पर दिया ध्यान
Aug 02, 2023, 07:49 AM IST
Lalu Prasad Yadav Playing Badminton: बिहार के उपराष्ट्रपति तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू यादव का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में लालू बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं. 76 की उम्र में लालू को रैकेट उठाया देख लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में एक पुराना गाना 'ढल गया दिन, हो गई शाम, जाने दो…', बज रहा है. देखें वीडियो