Assam News: हजरत शाह मखदूम शाह रहमतुल्लाह अलेह का मनाया गया 78वां उर्स
Feb 11, 2023, 19:28 PM IST
Annual Urs: असम के गुवाहाटी सीजूबारी स्थित हज़रत शाह मख़दूम शाह का 78 वां तीन रोज़ा सालाना उर्स बड़ी ही अक़ीदत और धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौक़े पर असम के अलावा पूरे देश के अन्य राज्यों से ज़ायरीन के आने का सिलसिला जारी है. सालाना उर्स के मौक़े पर हज़ारों की तादाद में अक़ीदत दरगाह पहुंच रहे हैं. हज़रत शाह मख़दूम शाह की दरगाह पहाड़ के ऊपर बनी हुई है. उर्स के मौक़े पर दरगाह में ख़ुसूसी सजावट की जाती है, जिससे आस्ताने की ख़ूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. उर्स के मौक़े पर मेला भी लगता है, जिसमें अलग-अलग तरह की दुकानें लगाई जाती हैं.