Muslim Women Education: मुस्लिम महिलाओं की हायर एज्युकेशन में आई 8% की गिरावट, AISHE के 2020-2021 की रिपोर्ट में सामने आई हकीकत
Jun 01, 2023, 18:42 PM IST
Muslim Women Education: हिजाब रिजर्वेशन और कोरोना के बाद पैदा हुई परेशानियों में उलझ कर रह गई हैं मुस्लिम महिलाओं की एज्युकेशन. AISHE 2020-2021 की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मुस्लिम महिलाओं की हायर एज्युकेशन में हालात ST-SC से भी ज्यादा है. इस रिपोर्ट के मुताबिक हायर एज्युकेशन में मुस्लिम महिलाओं के नॉमिनेशन में 8% की गिरावट दर्ज की गई है. देखें रिपोर्ट