Urs Mubarak: ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी का मनाया गया 811वां उर्स!

मो0 अल्ताफ अली Oct 12, 2022, 18:36 PM IST

Qutbuddin Bakhtiar Kaki: हिंदुस्तान की सरजमीं हिंदुस्तान के बादशाह ख्वाजा मोइनुद्दीन के जानशीन कुबुलअक़ताब ख्वाजा कुबुउद्दीन बख्तियार ए काकी रहमतुल्ला ताला अलेहे के दिल्ली में 811वां उर्स मुबारक बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. कोरोना काल के दो साल बाद इस उर्स मुबारक के मौके पर हिंदुस्तान के कोने कोने से हजारों अकीदतमंद ने मेहरौली शरीफ पहुंचकर कुतुबुलअक़क्ताब की बारगाह में हाजरी पेश की. वही दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने भी केजरीवाल की ओर से सरकार की बारगाह में बड़े ही अकीदत के साथ खूबसूरत चादर पेश की. 12 रबीउल्लावाल के मौके पर हर साल मेहरौली में ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी सरकार का उर्स तीन दिन तक मनाया जाता है. जिसने बुजुर्गो से मोहम्मत रखने वाले अकीदतमंद मेहरौली उर्स में शामिल होने हिंदुस्तान के कोने कोने से आते हैं. वही इस मौके पर मुख्तार अशरफ साहब ने भी दिल्ली आकर ख्वाजा की बारगाह में महफिल में आकर खूबसूरत अंदाज में सरकार की तलीमत पर रोशनी डाली. इतना ही नहीं सरकार ख्वाजा कुबुद्दीन बख्तियार ए काकी के बारगाह में यह के खुद्दाम मेहदी मियां साहब के साथ बड़ी मस्जिद के इमाम साहब और दरगाह के चेयरमैन चौधरी शरीफ अहमद ने सरकार की तलीमत और उर्स के बारे में जी सलाम से बात करते हुए यह होने वाले तीन दिन के तक़रीबात के बारे में बताया. वही उर्स के मौके पर बर्जरगो के फौज़ से मालामाल होने के लिए दुनिया में हर धर्म से ताल्लुक रखने वाले लोग बख्तियार काकी सरकार की बारगाह में अपनी दिल की बात रखते हैं और उनकी वो मानो कामना बुजुर्ग पूरी भी करते है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link