Video: 85 साल की उम्र में वहीदा रहमान ने किया डांस, लोगों को याद आई फिल्म `गाइड` की रोजी!
Oct 31, 2023, 05:57 AM IST
Waheeda Rehman Dance: सोशल मीडिया पर अपने जमाने की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वहीदा रहमान अपने फिल्म 'गाइड' का एक गाना 'आज फिर जीने की तमन्ना है' पर डांस कर रही है. 85 साल की उम्र वहीदा रहमान का डांस देख लोग काफी हैरान है. कुछ लोगों का दावा है कि ये वहीदा रहमान नहीं है. बल्कि उनकी हमशक्ल कोई और महिला है. ये मात्र एक वायरल वीडियो है. इस वीडियो की पुष्ठि ज़ी मीडिया नहीं करता है. देखें वीडियो