बड़े पीर साहब की 11वीं के मौके पर 8वां अहमद रज़ा कांफ्रेंस!
Oct 29, 2022, 12:42 PM IST
Ahmed Raza Conference: दिल्ली में जश्ने ईद ए मिलादुन्नबी के पाक महीने के बाद रबीउल आखिर का महीना शुरू हो जाता है, जिसे अहले सुन्नत वल जमात यानी सुन्नी ख्यालात के लोग 11वीं शरीफ का महीना भी कहते हैं, जिसमें बड़े पीर साहब यानी सरकार साय्येदेना गौसे आज़म की ग्यारहवीं के महीने के रूप में मनाया जाता है. इस महीने बड़े पीर साहब की 11वीं फतेहा अहले सुन्नत वल जमात के लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं, वहीं इसी सिलसिले में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम ईदगाह पर 8वां इमाम अहमद रज़ा कांफ्रेंस का प्रोग्राम जमीयत उल बरकात खुर्शीद उल उलूम के बैनर तले मुनाक़िद किया गया, जिसमें हिंदुस्तान के कई बड़े सुन्नी ओलामा, मुफ्ती, कारी ने शिरकत की. इतना ही नहीं इस प्रोग्राम को कारी इलियास साहब ने बड़े ही अदाबो एहतराम के साथ हज़ारों की तादाद के बीच बड़े बड़े ओलामाओं की तक़रीर के साथ इख्तेताम फरमाया इतना ही नहीं इस मौके पर मिंबर ए रसूल पर जलवा अफ़रोज़ सभी अलीमोदीन ने औलिया इकराम व बड़े पीर साहब की तालीम को खासतौर पर क़ौम के नौजवानों को परोसा....