9 Years Of Modi: कैसे पीएम मोदी ने व्यावहारिक राजनीति से बनाया इस्लामिक देशों को अपना मुरीद!
Thu, 01 Jun 2023-5:07 pm,
9 Years Of Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 8 सालों से भारत के प्रधानमंत्री हैं. इस दरमियान पीएम मोदी ने भारत के साथ साथ विदेशों में भी अपनी बेहतर छवि बनाने की पूरी कोशिश की. और इस कोशिश में वह काफी हद तक कामयाब भी रहे. अपने शासन काल में पीएम मोदी ने खाड़ी के इस्लामिक देशों से संबंधों को मज़बूत करने पर भी काफी जोर दिया और कहीं ना कही साल 2002 के गुजरात दंगों के बाद से जो पीएम मोदी पर हिन्दूवादी छवि का ठप्पा लगा हुआ था उसे उन्होंने बहुत हद तक साफ कर दिया. पिछले आठ सालों में पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात का चार बार दौरा किया पहला दौरा 2015 में दूसरा दौरा साल 2018 में और तीसरा 2019 में. पिछले साल 2022 में पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात का चौथी बार दौरा किया. साल 1981 में पीएम मोदी से पहले तात्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने यूएई का दौरा किया था. यूएई के अलावा पीएम मोदी ने सऊदी अरब, बहरीन, ओमान, जॉर्डन, फ़लस्तीन और क़तर का दौरा किया है.पीएम मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने इजराइल का भी दौरा किया है.पीएम मोदी को सऊदी अरब, यूएई और बहरीन ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से भी नवाज़ा है. पीएम मोदी का मुस्लिम बहुल देशों से मजबूत रिश्तों का ही नतीजा था कि भारत ने जब पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक किया और जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म किया तब भी खाड़ी के इस्लामिक देशों से कोई तीखी प्रतिक्रिया नहीं आई, जबकि ऐतिहासिक रूप से पाकिस्तान का जीसीसी यानी गल्फ़ कोऑपरेशन काउंसिल के देशों से अच्छे रिश्ते रहे हैं. साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो खाड़ी देशों के नेताओं ने कुछ खास रिएक्शन नहीं दिया लेकिन वक्त के साथ-साथ चीजें बदली और आज पीएम मोदी की खाड़ी देशों में एक अलग छवि बन गई है.