9 Years of PM Modi: देश के सबसे चहेते पीएम के बारे में कितना जानती है दिल्ली की जनता!
Jun 07, 2023, 17:28 PM IST
9 Years of PM Modi: पीएम मोदी ने अपने 9 साल के कार्यकाल में बहुत सारे काम किए, डिजिटल इंडिया से लेकर मेक इन इंडिया तक हजारों स्कीमों के जरिए देश के हालात को पीएम मोदी ने बदला, आज नरेंद्र मोदी सभी के चहेते नेता हैं, और बच्चे-बूढ़े सभी मोदी जी से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन क्या जनता जितना पीएम मोदी को पसंद करती है उतना उनके बारे में भी जानती है, देखिए इस वीडियो में