Video: मौत का इंतेजार नहीं, शिक्षा से प्यार है इस 92 साल की बुजुर्ग दादी को, कहानी सुन हो जाएंगे मोटिवेट!
Sep 27, 2023, 15:35 PM IST
Uttar Pradesh: कहते हैं कुछ सीखने या सिखाने की सही उम्र नहीं होती, जब आप किसी चीज को चाह तो आप उसे सिख सकते हो, इस बात को साबित किया है यूपी के बुलंदशहर की एक 92 साल की बुजुर्ग महिला ने. उस महिला का नाम सलीमन अम्मा है. वह बचपन से पढ़ना-लिखना चाहती थीं, लेकिन घर वालों ने इसपर कभी ध्यान नहीं दिया. वक्त बीतता गया और वह महिला 92 साल की एक बुजुर्ग महिला बन गई, लेकिन उनकी सिखने की इच्छा अब भी जिंदा थी. बुजुर्ग महिला ने स्कूल में दाखिला लेकर पढ़ना शुरू कर दिया. आज वह अपना नाम लिखने के साथ-साथ कई चीजों को समझने और पढ़ने लगी हैं, देखें ये रिपोर्ट