Video: कुत्ते को छोड़ बत्तख के बच्चे ने की कछुए से दोस्ती, पीठ पर सवार होकर किया नदी की सैर!
May 27, 2023, 13:03 PM IST
Nature Viral Video: सोशल मीडिया पर प्रकृति के अद्भूत नजारे वायरल होते रहते हैं. कभी जानवरों के तो कभी पेड़ पौधों के, लेकिन इस बार एक बत्तख के बच्चे ने लोगों को खूश होने की एक वजह दे दी है. दरअसल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बत्तख का बच्चा पहले कुत्ते के पास बैठा होता है लेकिन जैसे ही वह कछुए को देखता है. वह कछुए की पीठ पर सवार हो जाता है. और फिर कछुआ उसे अपनी पीठ पर बैठाकर नदी की सैर कराता है. इस वीडियो को देख लोगों को दिल खुश हो जाता है. देखें वीडियो