Dance Video: अजरबैजान की इस बच्ची का डांस देख लोगों को याद आई `बजरंगी भाईजान` की मुन्नी!
Sep 20, 2023, 10:49 AM IST
Girl Dance Video: सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्ची अपने स्कूल के एक फंक्शन में डांस कर रही है. बच्ची बड़े प्यार से अपने दोस्तों के सामने डांस कर रही है. स्कूल के बच्चों को डांस इतना पसंद आता है कि सभी जोर-जोर से तालियां बजाना शुरू कर देते हैं. ये बच्ची अजरबैजान की रहने वाली है.