सही वक्त पर दुंगा BJP के हर षड्यंत्र का मुंहतोड़ जवाब: झारखंड CM
Sep 12, 2022, 11:25 AM IST
Jharkhand CM on BJP: झारखंड CM HemantSoren ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बीजेपी से डरने की जरुरत नहीं है. अभी तो हमने इन लोगों का पलटवार किया ही नहीं है. "समय आने दीजिए BJP के हर षड्यंत्र का मुंहतोड़ जवाब देंगे" वहीं उन्होंने कहा कि हमारी छोटी सी पार्टी आप लोगों की वजह से इतनी मजबूत हो गई है कि अब हम बीजेपी और नेशनल पार्टियों को टक्कर देने के लिए तैयार हैं.......