Delhi: दिल्ली के सुखदेव विहार में बड़ा सड़क हादसा, रेड लाइट पर खड़ी गाड़ियों से टकराई डीटीसी बस!
May 24, 2023, 20:35 PM IST
Road Accident in Sukhdev Vihar: दिल्ली के सुखदेव विहार इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जहां एक चार्टर्ड बस का ब्रेक फेल होने से बस राहगीरों से टकरा गई, जिससे कई राहगीरों को चोटें आई है. पुलिस के मुताबिक हादसा डीटीसी के क्लस्टर बस का हुआ है. जो रूट नंबर 534 पर महरौली से आनंद विहार के बीच चलती है. हादसा रेड लाइट पर हुआ जहां पहले से कई गाड़ियो मौजूद थी. इस घटना में 2 की हालत काफी नाजूक बताई जा रही है. देखें वीडियो