Video: ना कोई म्यूजिक, ना ही कोई ऑटो ट्यून; लड़के ने जीता आवाज के दम पर लोगों का दिल!
Bihari Singer: बिहार के इस लड़के का गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लड़का स्कूल के क्लास रूम में बैठकर गाना गा रहा है. गाने में किसी भी तरह की कोई म्यूजिक या ऑटो ट्यून का इस्तेमाल नहीं किया गया है. लड़के का गाना सुनकर लोग काफी हैरान हो गए. लोगों ने लड़के की आवाज की तुलना बॉलीवुड के बड़े-बड़े सिंगर के साथ करने लगे,देखें वीडियो