अंजलि-निधि के साथ स्कूटी पर था एक लडका भी, दिल्ली पुलिस कर रही CCTV की जांच!
Kanjhawala Death Case: अंजलि की मौत को लेकर लगातार नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं, दिल्ली पुलिस भी लगातार CCTV कैमरे की मदद से सबूत इकठ्ठा कर रही है. ऐसा ही एक CCTV सामने आई है, जिसमें अंजलि और निधि के साथ स्कूटी पर एक लड़का भी दिखाई दे रहा है, जिसके बाद से ही दिल्ली पुलिस इस बात का पता करने में लगी है कि वह लड़का कौन है?