Car Graveyard: बेल्जियम का एक ऐसा शहर जहां है गाड़ियों का कब्रिस्तान!
Belgium Car Graveyard: दुनिया तरह तरह के अजूबों से भरी पड़ी है. उसे देखने के लिए लोगों का हुजूम लगा रहता है, लेकिन क्या आपने लावारिस जगहों के बारे में सुना है, आज हम आपको दुनिया की ऐसी ही लावारिस जगह के बारे में बताएंगे, लावारिस गाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनके पीछे की कहानी सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. इंसानों की क़ब्र तो आपने देखी होंगी, लेकिन गाड़ियों के क़ब्र के बारे में आपने नहीं सुना होगा, आज हम आपको बताएंगे गाड़ियों के क़ब्र के बारे में, दरअसल बेल्जियम के साउथ ज़ोन में चटिलोन नाम का एक इलाका है, जहां के जंगलों में आपको सैकड़ों गाड़ियां खड़ी मिलेंगी ये गाड़ियां पिछले 75 सालों से भी ज्यादा वक्त से यहां खड़ी हैं. इन कारों की हालत ऐसी हो चुकी है कि इनके अंदर से पेड़-पौधे बाहर निकल आए हैं. इसके पीछे की कहानी बेहद दिलचस्प है.