मियां-बीवी ने खोली बच्चा बेचना की ऑनलाइन दुकान, लेकिन पीछे की कहानी है काफी दर्दनाक!
Muzaffarpur News: इंटरनेट के जमाने में लोग मोबाइल से लेकर टमाटर तक सभी ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं. लेकिन क्या आपने कभी कल्पना की है कि एक मां-बाप खुद अपने बच्चों को बेचने के लिए ऑनलाइन दुकान खोल लें, और लोगों को बच्चा खरीदने के लिए ऑफर दें जी हां, मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. ये मामला है बिहार के मुजफ्फरपुर का, जहां एक कपल अपने ज्यादा बच्चों से इतना परेशान हो गया कि वह उसे बेचने के लिए ऑनलाइन वीडियो बनाकर लोगों को ऑफर दे रहा है. 9 बच्चों के माता-पिता नीरज सिंह और जूली देवी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह दोनों कह रहे हैं कि अगर किसी को बच्चा खरीदना है तो हमसे संपर्क करें, दरअसल इस वीडियो और बच्चा बेचने के पीछे एक दर्दनाक कहानी छुपी है. नीरज एक गरीब शख्स है, जिसने अपनी पत्नी का ज्यादा बच्चा होने की वजह से ऑपरेशन करवा दिया था, लेकिन प्रशासन और डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से ऑपरेशन कामयाब नहीं हुआ और जूली देवी लगातार गर्भवती होती रही. हैरानी की बात ये है कि डॉक्टरों ने जूली देवी का तीन बार ऑपरेशन किया मगर उसके बाद भी बच्चा होने का सिलसिला जारी रहा. इससे परेशान होकर इस गरीब दंपत्ति ने अपने बच्चों को बेचने का फैसला लिया, ताकि उस पैसों से वह अपनी और अपने बाकी बच्चों की जिंदगी ठीक से गुजार सकें. देखिए ये खास रिपोर्ट