खाना-ए-काबा को देखकर छलकी बिल्ली की श्रद्धा! दोनों हाथ बढ़ाकर किया टच
Jul 08, 2022, 14:00 PM IST
बकरीद से पहले सऊदी अरब में लाखों की तादाद में लोग हज के मुकद्दस सफर पर जाते हैं. इस सफर हर मुसलमान जाना चाहता है लेकिन कुछ खुशनसीब लोगों की ही वहां जा पाते हैं. कुछ पैसों की वजह से रह जाते हैं तो कुछ लोगों का नंबर नहीं आ पाता. जिसके बाद लोग हज की रसूमात को ऑनलाइन या फिर टीवी पर देखते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टीवी पर काबा शरीफ के विजुअल चल रहे हैं और एक बिल्ली उसके सामने बैठी है. बिल्ली बहुत ध्यान से उस मंजर को देख रही होती है और फिर वो अचानक अपने आगे वाले हाथ बढ़ाती और खाना-ए-काबा को बहुत ही प्यार से छूती है. आप भी देखिए VIDEO.