Video: 5000 अमेरिकी हीरे और 2 किलो चांदी से व्यापारी ने बना डाला `राम मंदिर` वाला नेकलेस!
Dec 19, 2023, 13:07 PM IST
Ram Mandir Neclace: गुजरात के सूरत से एक वीडियो सामने आई है, जहां एक हीरा व्यापारी ने राम मंदिर के थीम पर नेकलेस बना दिया है. इस नेकलेस को बनाने में लगभग 2 किलो चांदी का इस्तेमाल किया गया है, वहीं इसमें 5000 अमेरिकी हीरे का भी इस्तेमाल हुआ है. इस नेकलेस को बनाने में कुल 40 मजदूरों ने 35 दिनों का वक्त लिया, नेकलेस बनने के बाद काफी खूबसूरत दिख रहा है. देखें वीडियो