Video: महिला पर सिर चढ़कर बोला `शराब का नशा`, बीच सड़क पर डाला वर्दी पर हाथ!
Aug 28, 2023, 10:12 AM IST
Vadodara Women Drunk: गुजरात के वडोदरा से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक महिला काले कपड़े में नजर आ रही है. महिला शराब के नशे में है और वहां खड़े पुलिस वाले से बदतमीजी कर रही है. वह महिला पहले गाड़ी में लात मारती है, और फिर पुलिसवाले से बदसलूकी करना शुरू कर देती है. देखें वीडियो