Viral Video: शराबी ने हवालात में गाया गाना, फटी अवाज़ सुन महिला सिपाही की निकली हंसी
Nov 20, 2022, 17:23 PM IST
Man Singing Inside the Jail: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक क़ैदी हवालात के अंदर गाना गा रहा है, जिसको सुन वहां मौजूद तमाम अफ़सर की हंसी निकल जाती है. वह क़ैदी 1983 में आई फिल्म 'कुली' का गाना 'मुझे पीने का शौक नहीं पीता हूं ग़म भूलाने को…' गा रहा था लेकिन उसकी आवाज़ इतनी बेसुरी थी कि तमाम पुलिस वाले अपनी हंसी रोक ही नहीं पाए... देखें वीडियो