Loan Video: नहीं चुका पाया लोन तो रेलिंग से लटक गया पूरा परिवार, बैंकवालों के फूले हाथ-पैर!
Nov 08, 2023, 23:07 PM IST
Bank Loan Video: आप अपनी जिंदगी को आसान बनाने के लिए बैंकों से लोन लेते हैं. ये लोन आपका काम तो आसान बना देती है, लेकिन हर महीने का ब्याज आपको परेशान करता रहता है. ऐसी ही एक मामला यूपी से सामने आया है. जहां एक परिवार लोन नहीं चुका पाया तो बैंक वाले पुलिस के साथ उसके घर पहुंच गए. पुलिस को घर में देख पूरा परिवार परेशान हो गया और अपने गले में फंदा डालकर रेलिंग से लटक गए, घर के लोगों को ऐसी हरकत करता देख पुलिसवाले भी घबरा गए और उन लोगों को समझाकर वहां से चले गए. देखें वीडियो