Paragliding: ओ माय गॉड... डर के मारे महिला की निकल गई ऐसी चीख, तेज़ी से वायरल हो रहा वीडियो!
Mar 29, 2023, 18:28 PM IST
Paragliding woman viral video: कुछ साल पहले एक शख्स जिसका नाम विपिन साहू (vipin sahu) है वह अपने Paragliding वाले वीडियो की वजह से सुर्खियों में आ गया था. दरअसल वह Paragliding करने के लिए जाता है लेकिन डर से उसकी हालत खराब हो जाती है, जिसके बाद वह जमीन पर आने के लिए पागलों की तरह करने लगता है, ऐसा ही कुछ देखने को मिला इस महिला के साथ जो अपने पति के साथ Paragliding करने गई थी लेकिन डर से उसकी जान निकलने लगी. जिसके बाद वह अपने पति को गाली देना शुरू कर देती है. ये वीडियो भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है.