पुणे: लुल्लानगर में एक इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल के रेस्तरां में आग लग गई!
Nov 01, 2022, 13:15 PM IST
Pune Fire: पुणे के लुल्लानगर में एक इमारत में भयानक आग लगने से अफरा-तफरा मंच गई. बताया जा रहा है कि उस इमारत के ऊपरी मंजिल पर एक रेस्तरां है, जहां खाना बनाते वक्त आग लग गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई और फिर आग पर काबू पाया गया.