Valentine Day: विदेशी किसान ने गाय के शरीर पर बनाया Love Birds की तस्वीर; लोगों का गजब रिएक्शन!
Feb 14, 2024, 21:27 PM IST
Valentine's Day: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक विदेशी किसान अपने गाय के शरीर पर एक कपल की तस्वीर बनाकर घूम रहा है. इस तस्वीर को इस तरह से बनाया गया है, जैसे कोई लड़की आगे-आगे जा रही हो,और पीछे से एक लड़का उसे फूलों का गुलदस्ता देने की कोशिश करता है. लोग इस तस्वीर को देख काफी हैरानी में पड़ गए हैं. और बनाने वाली की जमकर तारीफ कर रहे हैं.