Building Collapsed Video: तास के पत्तों की तरह ढह गई इमारत!
Aug 19, 2022, 21:57 PM IST
Borivali West in Mumbai building collapsed: सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्डिंग देखते ही देखते तास के पत्तों की तरह ढह गया. अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि इस घटना से कितने लोगों को नुकसान पहुंचा हैं, लेकिन बताया जा रहा कि यह इमारत काफी पुरानी है ओर यहां से सभी लोगों तो पहले ही निकाल लिया गया था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लोगों के सामने बिल्डिंग खड़ी थी लेकिन कुछ पल में ही इमारत रेत की ढेर बन गई. घटना मुम्बई की बोरीवलीन वेस्ट के साईबाबानगर की बताई जा रही है.