Video: क्लास में लड़की ने किया `Oo Antava` गाने पर ऐसा डांस, कि मचल गया तमाम लड़कों का दिल!
May 30, 2023, 21:13 PM IST
Girl Dance in Class Room: सोशल मीडिया पर लड़की का एक वीडियो का वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने क्लास के एक फंक्शन में डांस कर रही है. लड़की का डांस देख पूरे क्लास में मौजूद लड़कों ने जोर-जोर से सीटी मारना शुरू कर दिया. उस लड़की ने फिल्म पुष्पा के एक गाने 'Oo Antava' पर डांस किया जिसे देख लोगों को सामंथा की याद आ गई. आप भी देखें वीडियो