अगर किसी को लगता है कि हिजाब लड़कियों की कामयाबी में रुकावट है, तो उसे एक बार ये वीडियो देख लेना चाहिए!
मो0 अल्ताफ अली Mon, 13 May 2024-11:55 am,
Hijab Girl in Race: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है. इस वीडियो में एक लड़की हिजाब पहनकर रेस में हिस्सा लेती है. वह लड़की बाकी लड़कियों की तरह रेस वाले ड्रेस में नहीं आती. हालांकि लोगों को लगता है कि हिजाब की वजह से ये सही से दौड़ नहीं पाएगी, लेकिन उस लड़की ने सभी को हैरान कर दिया. लड़की शुरू से आखिर तक तमाम लड़कियों से आगे रहती है. और आखिर में इस रेस को जीत लेती है. वीडियो सामने आने के बाद लोग लड़की की खुब तारीफ कर रहे हैं, वहीं उन लोगों पर तंज भी कस रहे हैं, जो लड़कियों के हिजाब पहनने को उनकी कामयाबी में रुकावट मानते हैं. देखें वीडियो