Computer की तरह चलता है इस लड़की का दिमाग; चुटकियों में हल कर देती है गणित के उलझाने वाले सवाल!
Aug 30, 2023, 11:57 AM IST
Google Girl: सोशल मीडिया पर एक लड़की काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस लड़की की तुलना लोग Google Boy कौटिल्य पंडित से कर रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि वह लड़की किसी भी सवाल का जवाब फौरन दे देती है. लोग उससे मैथ्स के सवाल पूछ रहे हैं, और वह लड़की उसका जवाब चंद सेकेंड में दे देती है. लोग उस लड़की की तेज दिमाग की तारीफ कर रहे हैं.