अपने मांगो को लेकर विद्यार्थियों का समूह बैठा कॉलेज गेट पर, जानें क्या थी मांगे

Jul 26, 2022, 19:30 PM IST

A group of students sat at the college gate regarding their demands, know what were the demands हजारीबाग के मारखम कॉलेज में सैकड़ों छात्र-छात्राएं सोमवार को अचानक एका एक मारखम कॉलेज के मुख्य द्वार पर हड़ताल पर बैठ गए जिनकी मुख्य मांगे कॉलेज में इंटरमीडिएट की एडमिशन लेना, सुचारू रूप से क्लास चलाना, सफाई की व्यवस्था करना, और टीचर की बहाली को लेकर था. विद्यार्थियों का कहना था कि विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के अधिकतर कॉलेजों में इंटरमीडिएट का एडमिशन हो रहा है. लेकिन मारखम कॉलेज में इंटरमीडिएट एडमिशन बंद कर दिया गया है, तथा यह कह दिया गया है कि अब यहां इंटरमीडिएट की पढ़ाई नहीं होगी तथा कॉलेज में साफ-सफाई भी एकदम ना के बराबर है. कॉलेज का जो सार्वजनिक शौचालय है. वहां खड़ा रह पाना मुश्किल है बहुत ही ज्यादा गंदगी है पीने की पानी की व्यवस्था नहीं है. वह भी गंदा है तथा सुचारू रूप से क्लास नहीं चलता है. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर वह आज धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link