Video: दुबई में वादा करके फरार हुआ प्रेमी, तलाश में भारत पहुंची प्रेमिका, और बैठ गई घर के चौराहे पर!
Nov 02, 2023, 22:20 PM IST
Uttar Pradesh to Dubai: यूपी के बस्ती से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक लड़की अपने प्रेमी को ढूंढते हुए दुबई से बस्ती पहुंच गई, लड़की से उसके प्रेमी ने दुबई में शादी का वादा किया था, लेकिन एक दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को चुपके से छोड़कर दुबई से भारत अपने गांव चला आया. जब लड़की को इस बात की जानकारी हुई तो उस ने अपने प्रेमी को फोन किया लेकिन कोई रिस्पॉन्स न मिलने पर प्रेमिका ने सात समंदर पार कर अपने प्रेमी को ढूंढने उसके घर पहुंच गई, प्रेमिका के आने की भनक लगने पर प्रेमी और उस का परिवार घर पर ताला लगा कर गए, प्रेमिका ने भी ज़िद ठान ली और पिछले चार दिनों से अपने प्रेमी के घर के बरामदे में रह रही है, अपने साथ बेवफाई करने वाले प्रेमी राजकुमार के खिलाफ प्रेमिका ने अब थाने में तहरी दी है.