नशे की हालात में शख्स ने लगा दी खुद की बाइक में आग, और लेटकर देखने लगा तमाशा!
Viral Video: यूपी के ललितपुर से बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक शख्स शराब के नशे में इतना चूर हो गया कि उसे इस बात का होश ही नहीं रहा कि उनसे अपनी ही बाइक में आग लगा दी है. शख्स आग लगाने के बाद उसे बुझाने या वहां से भागने की बजाय वहीं लेट गया. शख्स इस हालत में भी नहीं था कि वह उठकर वहां से जा पाए. शख्स की इस हरकत को वहां से गुजर रहे राहगीर देखकर काफी हैरान थे. देखें वीडियो