Video: संजय दत्त को कॉपी करना चोर को पड़ा भारी, STF ने निकाल दी सारी होशियारी!
Oct 31, 2023, 05:58 AM IST
PET Exam Video: परीक्षा में पास करने के लिए मुन्नाभाई तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. कभी पेपर लीक करवाते हैं तो कभी गैजेट का सहारा लेकर चोरी करने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही तरीका PET की परीक्षा में एक चोर ने अपनाने की कोशिश की और अपने कान में छोटा सा माइक्रोफोन लगाकर परीक्षा देने पहुंच गया. जब तमाम बच्चों की STF ने जांच की तो उस मुन्नाभाई की चोरी पकड़ी गई और STF ने उसके कान से वह माइक्रोफोन को निकाल लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.