शख्स ने एक हाथ से पकड़ा 18 फीट का कोबरा, देखकर लड़कियों की निकली चीखें!
Cobra Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स नाले से निकल रहे एक विशालकाय कोबरा को बिना किसी सुरक्षा के अपने हाथों में पकड़ लेता है. शख्स ने कोबरे को पीछे से पकड़कर बाहर खींचा, हालांकि इस दौरान कोबरे ने कई बार शख्स पर हमला करने की कोशिश की, जिसमें वह नाकाम रहा. कोबरे की लंबाई करीब 18 से 20 फीट के करीब बताई जा रही है. शख्स एक ट्रेनर था, जिसे सांपों को कंट्रोल करने आसानी से आता था. देखें वीडियो