Video: शेर से मजाक करना शख्स को पड़ा भारी, इस अंग को किया शरीर से अलग!
Aug 15, 2023, 19:56 PM IST
Lion Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को शेर से मजाक करना भारी पड़ गया. दरअसल पिजड़े के अंदर बंद एक शेर के बाल को शख्स खींच रहा था, जिससे शेर काफी परेशान हो गया था. शेर को इस हरकत से इतना गुस्सा आया कि उसने उस शख्स के उंगली को काटकर अलग कर दिया, ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो