Video: फिल्मी अंदाज में पिकअप चालक ने सड़क पर दौड़ाई गाड़ी, हादसे का शिकार हुए कई लोग, वीडियो वायरल!
Oct 31, 2023, 05:45 AM IST
Rajasthan Road Accident Video: राजस्थान के झुंझुनूं के बड़ागांव में मौजूद कॉलेज बस स्टैंड पर एक पिकअप चालक में फिल्मी स्टाइल में गाड़ी को दौड़ाते हुए बस स्टैंड पर खड़े वाहनों को टक्कर मार दी. यहां खड़े लोगों ने पिकअप को देखकर इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई. पिकअप चालक द्वारा बाइकों को कुचलने और गाड़ी दौड़ाने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार हांसलसर निवासी विजेंद्र सिंह पिकअप लेकर बड़ागांव के कॉलेज बस स्टैंड आया हुआ था. बस स्टैंड पर दुकानदारों से बहस करने के बाद विजेंद्र ने अपनी पिकअप को फिल्म में स्टाइल में दौड़ाई और लोगों को मारने की कोशिश करने लगा. लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश की. इस घटना में कई लोग घायल हो गए.देखें वीडियो