सिर पर नकाब देख खाना देने से किया मना, कहा सिर्फ `जय श्री राम` बोलने वाले को मिलेगा लंगर!
मो0 अल्ताफ अली Wed, 30 Oct 2024-7:14 pm,
Mumbai News: मुंबई के टाटा हॉस्पिटल के पास गरीब लोगों को खाना खिलाने के लिए कुछ गैर सरकारी संगठनों ने लंगर का इंतजाम किया था. तमाम लोग लाइन में लगकर खाना ले रहे थे, तभी एक मुस्लिम महिला को देखकर खाना देने वाले बुजुर्ग ने उससे कहा कि पहले 'जय श्री राम' बोलो फिर खाना मिलेगा. महिला ने 'जय श्री राम' बोलने से मना कर लिया, जिसके बाद शख्स ने महिला के साथ बदतमीजी करने लगा और खाना देने से मना कर दिया.