Mirzapur: 8000 रुपये के लिए शख्स ने किया इंसानियत को शर्मसार, चप्पल में थूककर कर्जदार से चटवाया!
Jul 12, 2023, 08:35 AM IST
Mirzapur Crime: उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से एक वीडियो सामने आई है, जहां एक शख्स जिसका नाम सनोज कनौजिया बताया जा रहा है. उसने दिलीप मिश्रा को 8000 रुपये उधार दिए थे, लेकिन वह पैसे वक्त पर नहीं लौटा पाया तो सनोज कनौजिया ने चप्पल में थूककर दलिप मिश्रा से चटवाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख लोगों को काफी गुस्सा भी आया एक शख्स ने लिखा कि ये किस समाज में रह रहे हैं हमलोग, मात्र 8000 रुपये के लिए इंसान से ऐसा काम कराना कितनी शर्म की बात है. यूपी पुलिस इसपर संज्ञान ले!