शख्स लगाने वाला था 12वीं फ्लोर से छलांग, तभी सरदार जी ने चलाया अपना दिमाग; बचा ली जान!

मो0 अल्ताफ अली Oct 23, 2024, 12:29 PM IST

Noida Man Attempted Suicide: यूपी के नोएडा में मौजूद सुपरटेक केपटाउन सोसायटी की 12वीं मंजिल पर एक शख्स अपनी जिंदगी से तंग आकर सुसाइड करने चढ़ गया. शख्स दीवार पर लटककर छलांग लगाने वाला था, लेकिन उसकी हिम्मत नहीं हो रही थी. सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में रहने वाले लोग शख्स की इस हरकत को देख काफी घबरा गए, और उसे ऐसा ना करने की नसीहत देते रहे. इस दौरान कुछ लोग उसे बचाने के लिए फौरन उस जगह पर पहुंचे. सबसे पहले एक सरदार जी ने शख्स को अपने दोनों हाथों से जकड़ लिया ताकि वह नीचे ना गिरे और फिर एक शख्स की मदद से उसे ऊपर उठाया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link