पंजा लड़ाने के चक्कर में गंवा दिया अपना हाथ; इसलिए कहा गया है, जब नहीं था बूता, लंका में काहे था कूदा!
Moradabad News: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में दो शख्स आपस में पंजा लड़ा रहे थे. तभी एक शख्स ने इतनी ताकत से सामने वाला का हाथ मोड़ा कि वह पूरा टूट गया. इस घटना से वहां मौजूद बाकी सभी लोग काफी घबरा गए. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उस शख्स को जमकर सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि "जब नहीं था बूता, लंका में काहे था कूदा"