Agra: आगरा के इस शख्स ने बनाई एक मुर्ति ऐसी, जिसका धड़कता है दिल और चलती हैं सासें?
Agra News: आगरा के मुर्ति कलाकार अजय बाथम ने गणेश जी की एक प्रतिमा बनाई है. इस प्रतिमा की खासियत है कि इसका दिल धड़कता है और सासें भी चलती है. अजय बाथम ने गणेश जी को एक मोबाइल भी दिया है, जिससे वह अपने भक्तों को वीडियो कॉलिंग पर दर्शन देते हैं. अजय बाथम को इस प्रतिमा को बनाने में 8-9 महीने का वक्त लगा है. इस प्रतिमा को बनाने में बस और ट्रक के ट्यूब का इस्तेमाल किया गया है. अजय बाथम का कहना है कि ये मुर्ति खाना खाती है, पानी भी पीती है. इस प्रतिमा को देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं.