Viral Video: जिस किंग कोबरा को देख इंसानों की हवा टाइट हो जाती है, उसे निक करता है Kiss,वीडियो वायरल!
A Man Kiss King Cobra: एक आम इंसान सांप को देखते ही डरकर भागता है, और अगर सामने किंग कोबरा आ जाए तो शख्स की जान निकल जाती है, लेकिन एक शख्स है जिसका नाम निक है, उसे ना ही कोबरा से डर लगता है और ना ही अजगर से. वह सांप को पकड़कर उससे प्यार करता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें निक एक 12 फीट लंबे किंग कोबरा को KISS कर रहा है, जिसे देख आम लोगों की हवा टाइट हो गई है.