Snake video: केंचुली उतरते ही सांप ने बदला अपना रंग, लोगों ने कहा सांप है या गिरगिट!
Oct 11, 2023, 13:16 PM IST
Snakeskin Remove Video: हम सभी जानते हैं कि एक वक्त के बाद सांप अपनी त्वचा जिसे केंचुली कहते हैं उसे उतारता है. आपमें से ज्यादातर लोगों ने सांप को केंचुली उतारते देखा होगा. लेकिन क्या कभी आपने किसी शख्स को सांप का केंचुली उतारते देखा है. अगर नहीं देखा तो देखे ये वीडियो. इस वीडियो में एक शख्स सांप का केंचुली उतारता है, और सांप बड़े मजे से अपना केंचुली उतरवा रहा है.