Viral: मेरा कोई नहीं है लेकिन आपका परिवार आपका इंतेजार कर रहा है, Emotional संदेश के साथ क्यों खड़ा है ये शख्स!
Apr 30, 2023, 17:35 PM IST
Emotional Sign Board: सोशल मीडिया पर रायपुर की एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें एक शख्स सड़क किनारे खड़ा होकर लोगों को हेलमेट पहनने और गाड़ी धीरे चलाने की नसीहत दे रहा है. उसने अपने हाथ में एक बोर्ड लिया है और उसमें लिखा है "मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है लेकिन आपका परिवार आपका इंतेजार कर रहा है इसलिए गाड़ी तेज या ओवरटेक ना करें, काम की टेंशन लेकर नहीं एक प्यारी सी मुस्कान घर लेकर जाइए"